जैरेड ब्रूक्स Vs. गुस्तावो बलार्ट: ONE Fight Night 24 में जीत के 4 तरीके
अपडेट: गुस्तावो बलार्ट ने जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ होने वाले ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल फाइट के लिए वेट मिस कर दिया। ये फाइट अब 126 पाउंड कैचवेट होगी। ONE Fight Night 24 में सिर्फ ब्रूक्स ही खिताब जीतने के योग्य होंगे। अगर बलार्ट जीते तो उन्हें अंतरिम बेल्ट नहीं मिलेगी।
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स और गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट के बीच होने वाला ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मैच स्टाइल के नजरिए से साल के सबसे बेहतरीन मेन इवेंट मैचों में से एक है।
दो प्रतिभाशाली फाइटर्स अपनी स्किल्स को ONE Fight Night 24 में आजमाएंगे और शनिवार, 3 अगस्त को जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
बूक्स की अमेरिकन रेसलिंग की टक्कर बलार्ट की ओलंपिक स्तर की ग्रीको रोमन रेसलिंग से होगी और फैंस ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि कौन अपनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स से जीत हासिल करने में सफल रहेगा।
इससे पहले कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में इन दोनों की टक्कर हो, इस मैच की जीत की कुंजी पर नजर डालते हैं।
#1 ब्रूक्स के विस्फोटक टेकडाउन
ब्रूक्स की रेसलिंग और टॉप गेम उनकी खेल की आक्रामकता का आधार रहा है। पूर्व अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के डबल लेग टेकडाउन को रोकना बड़ा ही मुश्किल काम होता है और उनके सिंगल लेग टेकडाउन और क्लिंच भी खतरनाक होते हैं।
अगर ब्रूक्स अपने विरोधी को कैनवास पर ले गए और टॉप पोजिशन व मजबूत ग्राउंड-एंड-पाउंड से फायदा उठा सकते हैं। कॉलेज रेसलिंग के दिनों से ही उन्हें अपने प्रतिद्वंदी को ग्राउंड पर कंट्रोल करना आता है।
ये अमेरिकी स्टार के MMA गेम में अच्छे से शामिल हुआ है, जिससे उन्हें मैच के दौरान आक्रामकता दिखाने की छूट देता है।
और बलार्ट के बॉटम गेम का अंदाजा अभी सही से नहीं लग पाया है तो देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वो किसी तरह से अपने विरोधी की इस रणनीति से पार पाते हैं।
#2 बलार्ट का टेकडाउन डिफेंस
बलार्ट के बॉटम गेम की कम जानकारी इसलिए है क्योंकि अभी तक कोई उन्हें नीचे नहीं ला पाया है।
तीन रैंक के कंटेंडर का ONE में टेकडाउन डिफेंस 93% है। उन्होंने अपने खिलाफ किए गए 14 में से 13 टेकडाउंस को डिफेंड किया है, जब एक बार उन्हें रयूटो सवाडा द्वारा नीचे गिरा गया था तो जल्दी से खड़े हो गए थे।
उन्होंने शुरुआत से ग्रीको-रोमन रेसलिंग में प्रैक्टिस की और बलार्ट को फ्रीस्टाइल रेसलिंग का अच्छा अनुभव है, ऐसे में उन्हें अपर बॉडी और लेग अटैक्स को रोकना आता है।
उनकी 4 फुट 11 इंच लंबाई के चलते भी विरोधियों के लिए मुश्किल होती है। फिर “एल ग्लैडीएडर” सिर पर घुटने से भी वार कर सकते हैं।
#3 ब्रूक्स के चोक
ब्रूक्स एक खतरनाक सबमिशन वाले फाइटर हैं, जिन्होंने MMA में अपने आठ विरोधियों को टैप करने पर मजबूर किया है। चोक अटैक उनका पसंदीदा तरीका है।
एक रैंक के कंटेंडर बड़ी तेजी से केज की मदद से विरोधी की पीठ पर निशाना साधते हैं या ग्राउंड स्ट्राइक्स के बाद पीठ पर कब्जा कर लेते हैं।
उदाहरण के लिए, मौजूदा स्ट्रॉवेट MMA चैंपियन जोशुआ पैचीओ राउंड की घंटी की वजह से पहले मुकाबले में बचे थे और “द मंकी गॉड” ने बोकांग मासूनयाने को रीयर-नेकेड चोक से फिनिश किया था।
#4 बलार्ट की बॉक्सिंग और क्लिंच गेम
दोनों फाइटर्स का मानना है कि उनका स्टैंड-अप ज्यादा बेहतर है।
क्यूबा के स्टार की स्ट्राइकिंग में बहुत विकास हुआ है। अगर वो इसका इस्तेमाल अपने क्लिंच के साथ कर पाए तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
उनके हाथों खासकर ओवरहैंड लेफ्ट में दमदार ताकत है और वो विरोधी की तरफ बढ़ने से हिचकिचाते नहीं हैं। ब्रूक्स ताकतवर हैं, लेकिन अगर “एल ग्लैडीएडर” अपनी हेड मूवमेंट और एंगल का इस्तेमाल कर पाए तो फायदा उठा सकते हैं।
अगर उनके विरोधी पीछे जाते हैं तो भी बलार्ट को कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी बॉक्सिंग, नीज़, एल्बोज़ शानदार हैं और थ्रो व टेकडाउन बेहतरीन हैं।